आम आदमी के लिए राहत की खबर- 6 महीने बाद सस्ता हुआ पेट्रोल, जानिए आज के दाम

punjabkesari.in Thursday, Sep 10, 2020 - 08:29 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः तेल विपणन कंपनियों ने करीब छह महीने बाद पेट्रोल की कीमत घटाई है। डीजल के दाम में भी कटौती की गई है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य 9 पैसे कम होकर आज 81.99 रुपए प्रति लीटर रह गया। मुंबई में भी इसकी कीमत 9 पैसे घटकर 88.64 रुपए प्रति लीटर पर आ गई। कोलकाता और चेन्नई में इसके दाम में 8-8 पैसे की कटौती की गई।

PunjabKesari

कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल आज 83.49 रुपए का और चेन्नई में 84.96 रुपए का बिका। इस साल 16 मार्च के बाद पहली बार पेट्रोल की कीमत में कमी की गई है। तेल विपणन कंपनियां दैनिक आधार पर पेट्रोल-डीजल के मूल्य की समीक्षा करती हैं। नई कीमत रोज सुबह 6 बजे से लागू होती है। डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 11-11 पैसे कम होकर क्रमश: 73.05 रुपए और 76.55 रुपए प्रति लीटर पर आ गए।

PunjabKesari

मुंबई में इसकी कीमत 12 पैसे घटकर 79.57 रुपए और चेन्नई में 10 पैसे की कटौती के साथ 78.38 रुपये प्रति लीटर रही। देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (रुपए प्रति लीटर में) इस प्रकार रही: 

महानगर पेट्रोल डीजल 
दिल्ली 81.99(-09 पैसे) 73.05(-11 पैसे) 
कोलकाता 83.49(-08 पैसे) 76.55(-11 पैसे)
मुंबई 88.64(-09 पैसे) 79.57(-12 पैसे) 
चेन्नई 84.96(-08 पैसे) 78.38(-10 पैसे)


PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News