पेप्सिको 778 करोड़ रुपए के निवेश से असम में अपना पहला खाद्य विनिर्माण संयंत्र लगाएगी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 05:52 PM (IST)

नई दिल्लीः खाद्य एवं पेय उत्पाद क्षेत्र की दिग्गज कंपनी पेप्सिको असम के नलबाड़ी में 778 करोड़ रुपए के निवेश से अपना पहला खाद्य विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पेप्सिको ने बयान में कहा कि 44.2 एकड़ में प्रस्तावित संयंत्र में 2025 में परिचालन शुरू हो जाएगा। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से असम के 500 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।

पेप्सिको ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में पहली बार निवेश किया है। पेप्सिको मुख्य रूप से पेप्सी, 7अप, माउंटेन ड्यू, स्लाइस, ट्रॉपिकाना, मिरिंडा, लेज, कुरकुरे, अंकल चिप्स और क्वेकर ओट्स जैसे खाद्य एवं पेय उत्पाद बेचती है। पेप्सिको इंडिया ने महिला विकास को बढ़ावा देने और क्षेत्र में महिलाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए एक सुरक्षित और सहायक कार्य वातावरण बनाने को असम कौशल विकास मिशन और रोजगार एवं शिल्पकार प्रशिक्षण निदेशालय के साथ त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। 

बयान में कहा गया, “संयंत्र का लक्ष्य 100 प्रतिशत विविध प्रतिभाओं को शामिल करना और कम से कम महिलाओं का 75 प्रतिशत प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना और अगले दो वर्षों में महिलाओं को कौशल प्रदान करने के लिए गुवाहाटी स्थित महिला आईटीआई परिसर में अपना पहला सामुदायिक शिक्षण केंद्र स्थापित करना है।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News