तेलंगाना में हल्दी प्रसंस्करण संयंत्र लगाएगी पतंजलि

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2016 - 03:10 PM (IST)

नई दिल्लीः रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद तेलंगाना के हल्दी उत्पादक जिले निजामाबाद में विनिर्माण संयत्र स्थापित कर सकती है। पतंजलि आयुर्वेद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आचार्य बालकृष्ण ने इस जिले का दौरा किया। उनके साथ निजामाबाद लोकसभा क्षेत्र की सांसद के.कविता भी मौजूद थीं। मंगलवार को यह दौरा इलाके में हल्दी प्रसंस्करण इकाई स्थापित किए जाने की संभावना को लेकर हुआ।

निजामाबाद देश के प्रमुख हल्दी उत्पादक क्षेत्रों में से एक है। जिले के आर्मूर और बालकोंडा इलाकों में 2 लाख एकड़ से ज्यादा रकबे में हल्दी उगाई जाती है। पतंजलि के प्रमुख ने दौरे के बाद पाया कि यह जगह विनिर्माण गतिविधियों के लिए उचित है।

राज्य सरकार ने एकल खिड़की व्यवस्था के तहत संयंत्र स्थापित करने के लिए कंपनी को 15 दिन के भीतर सभी मंजूरियां प्रदान करने की पेशकश की है। बालकृष्ण ने कल विजयवाड़ा में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की थी और अन्य परियोजनाओं के साथ मेगा खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किए जाने की इच्छा जताई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News