10 फरवरी को ज्वैलर्स की हड़ताल पर जाने की तैयारी

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2016 - 11:32 AM (IST)

नई दिल्लीः बजट से पहले देश भर के ज्वैलर्स हड़ताल पर जा रहे हैं। ज्वैलर्स 2 लाख रुपए से ज्यादा की ज्वैलरी खरीदने पर पैन नंबर देने की बाध्यता के विरोध में 10 फरवरी को हड़ताल पर जा रहे हैं। 

 

ज्वैलर्स का आरोप है कि सरकार के इस नियम से ज्वैलरी कारोबार में 25 से 30 फीसदी की कमी आई है। ज्वैलर्स की मांग है कि ज्वैलरी खरीद पर पैन कार्ड की सीमा को 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया जाना चाहिए।

 

1 जनवरी से तय हुई थी पैन कार्ड लिमिट 

सरकार ने 1 जनवरी 2016 से दो लाख से अधिक की ज्वैलरी की खरीद पर पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया था। इसके बाद से देश भर के बुलियन मार्कीट से जुड़े संगठन और कारोबारी इसका विरोध कर रहे थे। सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए देश भर के बुलियन कारोबारियों ने मुंबई के झावेरी बाजार में सरकार के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News