चालू वित्त वर्ष में संगठित स्वर्ण आभूषण क्षेत्र के खुदरा विक्रेताओं की आय 23-25% बढ़ेगी

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 01:42 PM (IST)

मुंबईः मांग बढ़ने और विवेकाधीन खर्च में सुधार की वजह से संगठित आभूषण खुदरा विक्रेताओं को अपने राजस्व में चालू वित्त वर्ष के दौरान 23-25 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिल सकती है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। क्रिसिल रेटिंग्स ने बृहस्पतिवार को जारी को एक रिपोर्ट में कहा कि संगठित सोने के आभूषण के खुदरा विक्रेताओं की आय में पिछले वित्त वर्ष में निचले आधार प्रभाव की वजह से 36 प्रतिशत तक उछल गया था और विवेकाधीन खर्च में सुधार आने और मांग में वृद्धि के कारण यह वृद्धि चालू वित्त वर्ष में 23-25 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। 

हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में ऊंचे आधार प्रभाव की वजह से अगले वित्त वर्ष में यह वृद्धि घटकर 8-12 प्रतिशत रह जाएगी। क्रिसिल रेटिंग्स ने संगठित कंपनियों के लिए ‘कर्ज को लेकर स्थिति' को स्थिर बताया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News