Swiggy पर ऑर्डर करना हुआ महंगा, हर बुकिंग पर अब ₹2 का एक्स्ट्रा चार्ज

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2023 - 12:01 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली दिग्गज कंपनी स्विग्गी अपने यूजर्स से प्रति ऑर्डर 2 रुपए का प्लेटफॉर्म शुल्क ले रही है। स्विग्गी अपने सभी यूजर्स से यह शुल्क वसूलने जा रही है चाहे ऑर्डर बड़ा हो या छोटा। 

कहां-कहां हुआ लागू

Swiggy ने बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में प्लेटफॉर्म शुल्क की शुरुआत कर दी है। हालांकि, कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि अन्य प्रमुख शहरों में यह शुल्क कब से लागू होगा। बता दें कि वर्तमान में प्लेटफॉर्म शुल्क केवल Swiggy की फूड डिलीवरी सर्विस पर लागू होता है। कंपनी ने इसे इंस्टामार्ट के ऑर्डर के लिए लागू नहीं किया है।

कंपनी ने बताई वजह 

स्विगी के एक प्रवक्ता ने कहा- यह शुल्क हमें अपने प्लेटफॉर्म को संचालित करने और बेहतर बनाने में मदद करेगा। इसके साथ ही ऐप के सहज अनुभव को बढ़ाएगा।

बता दें कि कंपनी कई चुनौतियों से जूझ रही है। हाल ही में Swiggy का मूल्यांकन गिरा है। इस बीच, कंपनी बड़े पैमाने पर छंटनी भी कर रही है। जेफरीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी इंस्टेंट डिलीवरी करने वाली यूनिट इंस्टामार्ट, प्रतिद्वंद्वी जोमैटो के किराना डिलीवरी प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट से भी पिछड़ रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News