पेट्रोल ₹8.36 और डीजल ₹10.39 महंगा, पाकिस्तान में फिर बढ़े तेल के दाम

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 05:41 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पाकिस्तानी जनता को पहले से ही भारी मुद्रास्फीति (महंगाई) का सामना करना पड़ रहा है और अब ईंधन की कीमतों में एक बार फिर ज़बरदस्त बढ़ोतरी ने आम लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। 1 जुलाई 2025 से पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम बढ़ा दिए गए हैं।

नई कीमतें:

  • पेट्रोल की कीमत में ₹8.36 प्रति लीटर की बढ़ोतरी
  • डीजल की कीमत में भी ₹10.39 प्रति लीटर की बढ़त

यह लगातार दूसरा पखवाड़ा है जब पाकिस्तान सरकार ने ईंधन की कीमतें बढ़ाई हैं। इससे पहले 16 जून के अंत में पेट्रोल ₹4.80 और डीजल ₹7.95 प्रति लीटर महंगे हुए थे। पाकिस्तान में अब पेट्रोल की कीमत 266.79 रुपए प्रति लीटर और डीजल का रेट 272.98 रुपए लीटर हो गया है।

क्यों बढ़े दाम?

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, OGRA (ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी) और संबंधित मंत्रालयों की सिफारिशों के आधार पर यह बढ़ोतरी की गई है। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आए बदलाव को इसके पीछे प्रमुख कारण बताया है।

कार्बन लेवी में भी बढ़ोतरी

  • सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर ₹2.50 प्रति लीटर कार्बन लेवी भी जोड़ा है। इसके साथ
  • पेट्रोल पर पेट्रोलियम विकास लेवी (PDL) बढ़कर ₹75.52/लीटर
  • डीजल पर लेवी बढ़कर ₹74.51/लीटर हो गई है

असर क्या होगा?

इस वृद्धि से पाकिस्तान में ट्रांसपोर्ट, कृषि और रोजमर्रा की वस्तुओं की लागत और बढ़ सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि इन बढ़ी हुई कीमतों से मुद्रास्फीति और उपभोक्ता व्यय पर सीधा असर पड़ेगा।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News