ऑलटाइम हाई पर खुलने के बाद निफ्टी-सैंसेक्स में गिरावट

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 09:55 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार में आज फिर बढ़त देखने को मिल रही है। लगातार दूसरे दिन निफ्टी ऑलटाइम हाई पर खुला। निफ्टी 22 अंक बढ़कर ऑलटाइम हाई 10176 अंक पर खुला। वहीं सैंसेक्स 99 अंक की बढ़त के साथ 32,522 अंक पर खुला। अच्छी शुरुआत के बाद बाजार में अब दबाव देखने को मिल रहा है। सैंसेक्स और निफ्टी की चाल सुस्त नजर आ रही है। फिलहाल सैसेक्स 13 अंकों की गिरावट के साथ 32,411 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 5 अंक गिरकर 10,148 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिडकैप शेयरों में सुस्ती 
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिख रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में सुस्ती देखने को मिल रही है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त दिखा रहा है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, मेटल, पीएसयू बैंक, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बढ़ा है। बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी तक गिरकर 25,012 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि ऑटो और रियल्टी शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है।

टॉप लूजर्स-टॉप गेनर्स
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, गेल, टाटा मोटर्स, डी.वी.आर., भारती इंफ्रा, सन फार्मा, टाटा स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा 4.1-0.4 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया, टाटा पावर, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, एलएंडटी, ओ.एन.जी.सी. और आई.सी.आई.सी.आई. बैंक 1.2-0.5 फीसदी तक गिरे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News