किसानों को फिर से रूलाने की तैयारी में प्याज

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2017 - 11:28 AM (IST)

मुंबई: नासिक की लासलगांव मंडी में इस सीजन प्याज की कीमतें अपने सबसे निचले स्तर 460 रुपए प्रति क्विंटल पर हैं। जबकि इसकी कीमत लगभग 950 रुपए के करीब होती है। लासलगांव, प्याज की सबसे बड़ी मंडी में इसकी भरमार देखी जा रही है। यहां हर दिन औसतन 12,000-15,000 क्विंटल प्याज आ रहा है जबकि दैनिक लाल प्याज की आवक 40,000 क्विंटल है। भरपूर फसल के कारण व्यापारियों द्वारा अधिक रेल के डिब्बे की मांग की जा रही है तांकि प्याज को देश के बाकी हिस्सों में पहुंचाया जा सके।

सोमवार को प्याज की गुणवत्ता और आकार के अनुसार इसकी कीमत 330 रुपए से 600 रुपए के बीच थी। प्याज के परिवाहन के लिए कम से कम 40 रेक की आवश्यकता होगी। व्यापारियों को अब तक केवल 15 वैगनों मिले हैं। बाजार में फसल की अावक ज्यादा होने के कारण भी परिवहन सुविधाओं में कोई वृद्धि नहीं की गई। अगर व्यापारी रोजाना सड़क परिवहन का उपयोग करते हैं तो उन्हें प्रतिदिन 200 ट्रकों की आवश्यकता होगी। इस तरह रेलवे के हिसाब से सड़क परिवाहन उन्हें महंगा पड़ेगा। गर्मियों की फसल प्याज का सीजन अक्टूबर में समाप्त हो जाता है। उचित भंडारण की सुविधा के अभाव से किसानों की फसल का 20 लाख टन का नुक्सान हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News