ONGC अगले 4 साल में बढ़ाएगी तेल, गैस उत्पादन

punjabkesari.in Thursday, Nov 02, 2017 - 06:35 PM (IST)

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की आयल एवं नैचुरल गैस कार्पोरेशन (ओ.एन.जी.सी.) की अगले 4 साल में प्राकृतिक गैस उत्पादन करीब दोगुना कर 42 अरब घनमीटर और कच्चे तेल का उत्पादन 2.7 करोड़ टन पर पहुंचाने की योजना है। कंपनी इसके लिए नई खोज से उत्पादन बढ़ाने के लिए अरबों डालर निवेश कर रही है।

देश की इस सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शशि शंकर ने कहा है कि कंपनी 35 बड़ी परियोजनाओं में 92,000 करोड़ रुपए निवेश कर रही है। इसमें 14 नई खोज तथा 6 पुराने क्षेत्रों में किए गए सुधार वाले फील्ड शामिल हैं। कंपनी ने प्राकृतिक गैस उत्पादन मौजूदा 22 अरब घनमीटर से 2021-22 तक 42 अरब घनमीटर करने का लक्ष्य रखा है।         
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News