आर्थिक मोर्चे पर दिखा लॉकडाउन में ढील का असर, जून में बढ़ा GST कलेक्शन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 01:31 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में लॉकडाउन में ढील के बाद आर्थिक गतिविधियों के जोर पकड़ने से जीएसटी संग्रह में भी तेजी आई है। जून में जीएसटी संग्रह 90917 करोड़ रुपए रहा। हालांकि यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 91 फीसदी है लेकिन इस साल अप्रैल और मई के मुकाबले इसमें काफी बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 32294 करोड़ रुपए और मई में 62009 करोड़ रुपए रहा था। साल की पहली तिमाही में जीएसटी कलेक्शन पिछले साल की तुलना में 59 फीसदी रहा है। कोरोना काल में पहली बार जीएसटी का डेटा आया है। इससे पहले जारी नहीं हो रहा था। 

सरकार द्वारा आज जारी आंकड़ों के मुताबिक जून में जीएसटी संग्रह 90917 करोड़ रुपए रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी 18980 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी 23970 करोड़ रुपए और एकीकृत जीएसटी 40302 करोड़ रुपए रहा। उपकर के रूप में सरकार को जून में 7665 करोड़ रुपए मिले। केंद्र सरकार ने रेगुलर सेटलमेंट के रूप में 13325 करोड़ रुपए सीजीएसटी और 11117 करोड़ रुपए एसजीएसटी के रूप में सेटल किए हैं। इस तरह इस सेटलमेंट के बाद केंद्र को राजस्व के रूप में जून में 32305 करोड़ रुपए और राज्यों को 35087 करोड़ रुपए मिले। 

कोरोना से प्रभावित हुआ सरकार का राजस्व 
जून का जीएसटी कलेक्शन पिछले साल इसी महीने की तुलना में 91 फीसदी है। हालांकि सरकार ने जीएसटी रिटर्न फाइल करने में छूट दी थी इसलिए फरवरी, मार्च और अप्रैल के कुछ रिटर्न जून में दाखिल किए गए। इसी तरह मई के कुछ रिटर्न जुलाई के पहले कुछ दिनों में दाखिल किए जाएंगे। 

कोरोना महामारी के कारण इस वित्त वर्ष में सरकार का राजस्व बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 32294 करोड़ रुपए रहा था जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में केवल 28 फीसदी था। इस साल मई में यह 62009 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल मई में आए कलेक्शन का 62 फीसदी था। हालांकि बड़ी संख्या में करदाताओं ने अपने मई के रिटर्न दाखिल नहीं किए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News