Air India के लिए बोली नहीं लगाएगी ओमान एयर

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2017 - 05:15 PM (IST)

नई दिल्लीः ओमान की सरकारी विमान सेवा कंपनी ओमान एयर ने आज कहा कि वह कर्ज में डूबी भारतीय सार्वजनिक एयरलाइंस एयर इंडिया की हिस्सेदारी खरीदने में रुचि नहीं रखती है। ओमान एयर के मुक्य कार्यकारी अधिकारी पॉल ग्रेगोरोविच ने यहाँ संवाददाताओं से चर्चा के क्रम में कहा कि ओमान एयरलाइंस एयर इंडिया की हिस्सेदारी नहीं खरीदेगी।
PunjabKesari
उन्होंने कहा इंडिगो ने एयर इंडिया में रुचि दिखाई है और मैं इसे भारतीय एयरलाइंस के लिए ही छोड़ता हूँ जहाँ तक हमारा सवाल है हम इसे खरीदने की दौड़ में नहीं हैं, हालामकि, उन्होंने 52 हजार करोड़ रुपये के कर्ज में डूबी और कुल 55 हजार करोड़ रुपए के घाटे में चल रही एयर इंडिया के निजीकरण के सरकार के फैसले को उचित बताया। एक साल पहले भारत में निवेश की इच्छा जता चुका श्री ग्रेगोरोविच ने कहा बदले हुये माहौल में उनकी कंपनी भारत में साझेदारी में या सीधे कोई एयरलाइन चलाने की मंशा नहीं रखती। उन्होंने नागरिक उड्डयन में शत-प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने की मोदी सरकार की नीति का भी समर्थन किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News