रिसाइक्लिंग पॉलिसी: पुरानी कारों, फ्रिज का उचित मूल्य मिलेगा

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2017 - 01:17 PM (IST)

नई दिल्लीः धातु रिसाइक्लिंग पॉलिसी आने के बाद लोग अपनी पुरानी कारों तथा फ्रिज जैसे उत्पादों को पहले से तय कीमत पर स्क्रैप डीलरों को बेच सकेंगे। पॉलिसी कमीशन (नीति आयोग) और इस्पात मंत्रालय संयुक्त रूप से यह पॉलिसी तैयार कर रहे हैं।

पॉलिसी कमीशन के सदस्य विजय कुमार सारस्वत ने कहा, ‘‘धातु को रिसाइकिल करने की पॉलिसी पर पॉलिसी कमीशन विभिन्न अंशधारकों से मिल चुका है। इसे अगले कुछ माह में अंतिम रूप दिया जाएगा। धातु स्क्रैप के रूप में हमारे पास भारी संपदा है। हम इस्पात मंत्रालय के साथ इस पर काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि सरकार कबाड़ या स्क्रैप का प्रबंधन संगठित तरीके से करना चाहती है ताकि देश के प्रत्येक हिस्से में लोग अपनी पुरानी कारें, फ्रिज, वाशिंग मशीनें बेचकर उचित मूल्य पा सकें। उद्योग के अनुमान के अनुसार कई विकसित देशों मसलन जर्मनी, स्वीडन, फिनलैंड, तुर्की, आस्ट्रेलिया तथा अमरीका में औसत रिसाइक्लिंग की दर 80 प्रतिशत है जबकि भारत में रिसाइक्लिंग की दर 20 से 25 प्रतिशत है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News