Ola Electric के IPO को पहले दिन 35 फीसदी आवेदन मिले

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 01:12 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के 6,145 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को पेशकश के पहले दिन शुक्रवार को 35 प्रतिशत आवेदन मिले। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर शाम पांच बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, इस निर्गम के तहत की गई 46.51 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 16.31 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। 

कंपनी के IPO को ज्यादातर खुदरा निवेशकों का समर्थन मिला और उनके लिए आरक्षित हिस्से को 1.57 गुना अभिदान मिला। गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 20 प्रतिशत अभिदान मिला। हालांकि, पात्र संस्थागत बोलीदाताओं (QIB) के लिए आरक्षित हिस्से में कोई खास बोली नहीं लगी। कंपनी का आईपीओ दो अगस्त से छह अगस्त तक खुला रहेगा। निर्गम के लिए मूल्य दायरा 72-76 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ के तहत 5,500 करोड़ रुपए तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जा रहे हैं। 
 
इसके अलावा प्रवर्तक और मौजूदा निवेशक 645.56 करोड़ रुपए मूल्य के 8.49 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी कर रहे हैं। इस प्रकार निर्गम का कुल आकार 6,145.56 करोड़ रुपए है। ओएफएस के तहत कंपनी के संस्थापक भाविश अग्रवाल लगभग 3.8 करोड़ शेयरों की पेशकश करेंगे। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में हुंदै मोटर कंपनी के 10.88 करोड़ इक्विटी शेयरों यानी 2.95 प्रतिशत हिस्सेदारी का मूल्य 76 रुपए प्रति शेयर के ऊपरी मूल्य दायरे पर 9.9 करोड़ डॉलर है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News