वैश्विक रुख, वित्तीय परिणाम से तय होगी शेयर बाजार की दिशा

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 02:39 PM (IST)

मुंबईः बीत सप्ताह गिरावट में रहने वाले शेयर बाजार की दिशा अगले सप्ताह वैश्विक रुख, कच्चे तेल की कीमतों, भारतीय मुद्रा की चाल और कंपनियों के वित्तीय परिणाम से तय होगी। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 687.49 अंक यानी 1.93 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ 34,848.30 अंक पर एनएसई का निफ्टी 210.10 अंक यानी 1.94 प्रतिशत लुढ़ककर 10,596.40 अंक पर बंद हुआ। इस अवधि में बीएसई का मिडकैप 448.31 अंक यानी 2.74 प्रतिशत फिसलकर 15,895.68 अंक पर और स्मॉलकैप 491.31 अंक यानी 2.76 प्रतिशत की गिरावट में 17,326.78 अंक पर बंद हुआ।

अगले सप्ताह 22 मई को डॉ रेड्डीज, सिप्ला, बाटा इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, आंध्रा बैंक और आईओसी, 23 मई को टाटा मोटर्स और जेट एयरवेज, 24 मई को गेल तथा ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन और 25 मई को सन फार्मा, टेक महिंद्रा, कैडिला हेल्थकेयर, एनबीसीसी, बैंक ऑफ बड़ौदा तथा बीईएमएल के वित्तीय परिणाम जारी होने हैं।

विश्लेषकों के मुताबिक बीते सप्ताह शनिवार को कर्नाटक में हुए राजनीतिक ड्रामे का असर भी अगले सप्ताह शेयर बाजार पर दिखेगा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण करने वाले भारतीय जनता पार्टी के बी एस येदियुरप्पा को हाई वॉल्टेड राजनीतिक ड्रामे के बीच शनिवार को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। निवेशकों ने इस घटना के बाद यह कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि क्या 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा दोबारा सत्ता में आ पाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News