ऑयल इंडिया ने दिसंबर तिमाही में कमाया 1,746 करोड़ रुपए का सर्वाधिक लाभ

punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2023 - 12:23 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 1,746.10 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया जो उसका अब तक का सर्वाधिक तिमाही लाभ है। कंपनी ने एक बयान में अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि इस तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 1,746.10 करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 1,244.90 करोड़ रुपए था। कंपनी के लाभ में वृद्धि कच्चे तेल एवं गैस के उत्पादन एवं बिक्री से होने वाली आय बढ़ने से हुई है। तेल एवं गैस के दाम बढ़ने से कंपनी को फायदा हुआ है। 

ओआईएल ने दिसंबर तिमाही में 8.1 लाख टन कच्चे तेल का उत्पादन किया जबकि इसका गैस उत्पादन 80 करोड़ घन मीटर रहा। कंपनी ने कहा, "तेल एवं गैस उत्पादन की बेहतर कीमत मिलने और इनका उत्पादन बढ़ने से कंपनी को अब तक का सर्वाधिक तिमाही लाभ हुआ है।" इस बीच कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 रुपए के अंकित मूल्य वाले शेयर पर 10 रुपए का दूसरा अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। इसके पहले कंपनी प्रति शेयर 4.50 रुपए का लाभांश दे चुकी है। इस तरह चालू वित्त वर्ष में कुल लाभांश 14.50 रुपए प्रति शेयर हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News