रूस और सऊदी अरब उत्पादन नहीं बढ़ाने पर सहमत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2016 - 05:15 PM (IST)

दोहाः रूस तथा सऊदी अरब समेत 4 प्रमुख तेल निर्यातक देश आज यहां हुई एक बैठक में उत्पादन नहीं बढ़ाने पर सहमत हो गये हैं। इससे कच्चा तेल में आज जबरदस्त तेजी देखी गई। सऊदी अरब, रूस, कतर और वेनुजुएला के तेल मंत्रियों की यहां बंद दरवाजे के पीछे हुई बैठक के बाद सऊदी अरब के तेल मंत्री अली अल-नाइमी ने कहा ‘‘उत्पादन जनवरी के स्तर पर सीमित रखना फिलहाल पर्याप्त कदम है और बाजार में स्थिरता लाने के लिए नए कदमों पर अगले कुछ महीने में विचार किया जाएगा।’’

उन्होंने उम्मीद जताई कि दूसरे पैट्रोलियम उत्पादक देश भी इस प्रस्ताव पर अमल करेंगे। वेनेजुएला के तेल मंत्री यूलोगिओ डेल पिनो ने कहा कि बुधवार को ईरान और इराक के साथ आगे की बात होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News