उत्पादन कटौती संबंधी समझौते के प्रति ओपेक प्रतिबद्ध

punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2016 - 05:54 PM (IST)

अबू धाबीः तेल निर्यातक देशों के प्रमुख संगठन ओपेक के महासचिव मोहम्मद बार्किन्दो ने उत्पादन में कटौती पर बने संशय को खारिज करते हुए आज कहा कि ओपेक अल्जीयर्स में गत सितंबर में इस संबंध में हुए समझौते के प्रति प्रतिबद्ध है।  अबू धाबी अंतर्राष्ट्रीय पैट्रोलियम प्रदर्शनी एवं सम्मेलन (ए.डी.आई.पी.ई.सी.) में बार्किन्दो ने कहा, "ओपेक के रूप में हम अल्जीयर्स समझौते के प्रति प्रतिबद्ध हैं। सभी 14 सदस्य राष्ट्र इसे लागू करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं।" उन्होंने कहा, "अभी हम कच्चे तेल की कीमत के किसी वांछित दायरे को ध्यान में रखकर नहीं चल रहे हैं। अल्जीयर्स समझौता लागू होने और गैर ओपेक देशों के सहयोग से कीमतों में संतुलन बनाने की प्रक्रिया 2017 में शुरू होगी।"

गत माह वियेना में ओपेक अधिकारियों की मुलाकात हुई थी, जहां समझौते की बारीकियां तय करने पर की गई चर्चा बेनतीजा रही थी। बार्किन्दो ने बताया कि विशेषज्ञों की उच्च स्तरीय बैठक आगामी 25 नवंबर को फिर वियेना में होनी है और उसके बाद गैर-ओपेक देशों के साथ 28 नवंबर को विशेषज्ञों की उच्च स्तरीय बैठक होगी। ओपेक मंत्री फिर 30 नवंबर को मिलेंगे। गैर-ओपेक देशों के उत्पादन कटौती समझौते में शामिल होने की संभावना पर उन्होंने कहा कि रूस भी साथ है लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News