नायका का सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 5.19 करोड़ रुपए
punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 02:21 PM (IST)
नई दिल्लीः नायका ब्रांड के तहत सौंदर्य एवं फैशन कारोबार करने वाली कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स ने मंगलवार को बताया कि सितंबर 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 5.19 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सिंतबर तिमाही में 1.17 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 39 प्रतिशत बढ़कर 1,230.8 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 885.26 करोड़ रुपए थी।
