नाइका का शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही में 42% बढ़कर पांच करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2022 - 11:26 AM (IST)

नई दिल्लीः नाइका ब्रांड के तहत परिचालन करने वाली एफएसएन ई-कॉमर्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में लगभग 42 प्रतिशत बढ़कर पांच करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि उसे वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में 3.52 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। 

सौंदर्य प्रसाधन एवं फैशन जगत की कंपनी नाइका की आलोच्य तिमाही में एकीकृत परिचालन आय 41 प्रतिशत बढ़कर 1,148.42 करोड़ रुपए हो गई। एक साल पहले की समान तिमाही में यह आंकड़ा 816.99 करोड़ रुपए रहा था।

नाइका ने कहा कि बीती तिमाही के दौरान सालाना आधार पर उसका सकल कारोबार मूल्य (जीएमवी) 47 प्रतिशत बढ़कर 2,155.8 करोड़ रुपए हो गया। इसके साथ ही कंपनी ने देश में अपना दूसरा 'अवेदा एक्स' नाइका सैलून और दिल्ली में पहला सैलून खोलने की भी घोषणा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News