Nvidia का मार्केट कैप 190 देशों की GDP से बड़ा, बनी दुनिया की पहली 5 ट्रिलियन डॉलर की कंपनी

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 01:13 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः चिप और एआई सेक्टर की दिग्गज कंपनी Nvidia ने इतिहास रच दिया है। कंपनी का मार्केट कैप पहली बार 5 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया है। यह वैल्यूएशन दुनिया के लगभग 190 देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है। फिलहाल केवल अमेरिका (30.4 ट्रिलियन डॉलर) और चीन (19.3 ट्रिलियन डॉलर) की जीडीपी Nvidia से बड़ी हैं।

भारत ने खुद अपनी जीडीपी को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्‍य रखा है। इसका मतलब है कि ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, जापान सहित दुनिया के तमाम बड़े देशों की जीडीपी आज Nvidia के मार्केट कैप से भी कम है।

क्यों नहीं खरीद सकती Nvidia कोई देश

किसी कंपनी का मार्केट कैप उसके शेयरों की कुल बाजार वैल्यू होती है, न कि उसके पास मौजूद कैश की। उदाहरण के लिए, Nvidia के पास नकदी के रूप में करीब 4.19 लाख करोड़ रुपए हैं, जो उसके मार्केट कैप का बेहद छोटा हिस्सा है।

दूसरी ओर, किसी देश की जीडीपी (GDP) उस देश में सालभर में होने वाले कुल उत्पादन और सेवाओं का मूल्य होती है, न कि उसकी कुल संपत्ति या "कीमत"। किसी देश में जमीन, इमारतें, उद्योग, प्राकृतिक संसाधन और करोड़ों नागरिक शामिल होते हैं- जो न तो बिकाऊ हैं, न ही किसी कंपनी के स्वामित्व में आ सकते हैं।

क्या कर सकती है Nvidia

Nvidia या कोई भी कंपनी किसी देश को खरीद नहीं सकती, लेकिन वहां निवेश कर सकती है यानी कंपनी किसी देश में उद्योग लगा सकती है, रोजगार दे सकती है या नई तकनीक ला सकती है लेकिन अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक, किसी संप्रभु देश की “मालिकाना हक” खरीदना असंभव है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News