पेपरलेस टिकट से यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ी, 35000% की बढ़ोतरीः गोयल

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 11:49 AM (IST)

नई दिल्लीः पेपरलेस यात्रा टिकट का प्रचलन लगातार बढ़ रहा है। अनारक्षित श्रेणी वाले ट्रेनों में भी बड़ी संख्या में लोग मोबाइल टिकट से यात्रा कर रहे है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि पिछले तीन साल में पेपरलेस टिकट से यात्रा करने वालों की तादाद 35 हजार फीसदी बढ़ी है।

उन्होंने आपूर्ति नाम के मोबाइल एप की भी शुरुआत की। सेंटर फॉर रेलवे इंफारर्मेशन सर्विस द्वारा आयोजित लिवरेजिंग आईटी फॉर मोबिलिटी कार्यक्रम में गोयल ने बताया कि 2014-15 में जब पेपरलेस अनारक्षित टिकट की शुरुआत की गई थी तो महज 195 यात्रियों ने ही यात्रा की थी। पिछले साल यह बढ़कर 67 हजार हो गई।

आपूर्ति मोबाइल एप रेलवे की ई-निविदा और ई-नीलामी से संबंधित गतिविधियों से संबंधित जानकारी और डेटा प्रदान करेगा। स्क्रैप बिक्री की ई-नीलामी में भी सहायक होगा। रेलमंत्री ने कहा कि हमने अब 710 रेलवे स्टेशनों को वाईफाई से लैस कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News