NTPC का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 41 फीसदी उछला

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 04:54 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ मार्च 2018 को समाप्त तिमाही में 40.69 फीसदी उछलकर 2,925.59 करोड़ रुपए रहा। मुख्य रूप से राजस्व बढ़ने से कंपनी की आय बढ़ी। एनटीपीसी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 2,079.40 करोड़ रुपए था। कंपनी की एकल आधार कुल आय 2017-18 की चौथी तिमाही में 23,617.83 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 20,886.85 करोड़ रुपए थी।

पूरे वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ थोड़ा कम होकर 10,501.50 करोड़ रुपए रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 10,713.94 करोड़ रुपए था। आलोच्य वित्त वर्ष में एकीकृत आधार पर उसकी कुल आय 89,641.59 करोड़ रुपए रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2016-17 में 83,009.31 करोड़ रुपए थी। वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 2.73 रुपए प्रति इक्विटी शेयर (10 रुपए अंकित मूल्य के) का लाभांश दिया। निदेशक मंडल ने 2.39 रुपए प्रति यूनिट का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। वित्त वर्ष 2017-18 के लिये कुल लाभांश (अंतरिम लाभांश को मिलाकर) 5.12 रुपए प्रति इक्विटी रहा।

कंपनी का कोयला संयंत्रों का प्लांट लोड फैक्टर’ (पीएलएफ) यानी क्षमता उपयोग 2017-18 में कुछ कम होकर 77.90 फीसदी रहा जो 2016-17 में 78.59 फीसदी था। कंपनी ने आलोच्य वित्त वर्ष में 265.79 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2016-17 में 250.31 अरब यूनिट था।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News