NSE ने निवेशकों को अपने सीईओ के डीपफेक वीडियो के प्रति आगाह किया

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2024 - 11:07 AM (IST)

नई दिल्लीः नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने सोमवार को निवेशकों को आगाह करते हुए कहा कि एक डीप फेक वीडियो में उसके प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आशीषकुमार चौहान को निवेश सलाह देते हुए दिखाया गया है। एक्सचेंज ने बयान में कहा कि उसे कुछ निवेश और सलाह ऑडियो और वीडियो क्लिप के बारे में पता चला है, जिसमें चौहान के चेहरे/आवाज और एनएसई लोगो का इस्तेमाल किया गया है। 

एनएसई ने बताया कि इस वीडियो को तकनीक का इस्तेमाल करके गलत तरीके से बनाया गया है। ऐसा लगता है कि ऐसे वीडियो चौहान की आवाज और चेहरे के भावों की नकल करने के लिए परिष्कृत तकनीकों का इस्तेमाल करके बनाए गए हैं। एनएसई ने निवेशकों से ऐसे ऑडियो और वीडियो पर विश्वास न करने और ऐसे फर्जी वीडियो के आधार पर निवेश न करने की अपील की है। 

गौरतलब है कि एनएसई के कर्मचारी किसी भी शेयर की सिफारिश करने के लिए अधिकृत नहीं हैं। एक्सचेंज सोशल मीडिया मंच से इन आपत्तिजनक वीडियो को जहां संभव हो, हटाने का प्रयास कर रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News