NSE ने सबसे ज्यादा ट्रांजैक्शन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, 19.71 अरब ऑर्डर हुए

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2024 - 01:46 PM (IST)

नई दिल्लीः नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने बुधवार को वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। सुबह 9.15 से शुरू हुए कारोबार में शाम 3.30 बजे ट्रेडिंग बंद होने तक कुल 19.71 अरब ऑर्डर हुए हैं। इसके साथ ही एनएसई ने एक ही दिन में सबसे ज्यादा ऑर्डर का माइलस्टोन हासिल कर लिया है। साथ ही दिन के कारोबार में 28.05 करोड़ ट्रेड भी हुई हैं।

एनएसई सीईओ आशीष चौहान ने किया ऐलान

एनएसई सीईओ आशीष चौहान (Ashish Chauhan) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए कहा कि हमने 5 जून को एक दिन के कारोबार में सिर्फ 6 घंटे और 15 मिनट में ही 19.71 अरब ऑर्डर हैंडल किए हैं। एक दिन पहले ही मंगलवार को अपेक्षित चुनाव नतीजे न आने के चलते शेयर मार्केट में ऐतिहासिक गिरावट आई थी। सेंसेक्स करीब 6000 अंक और निफ्टी लगभग 2000 अंक तक नीचे चला गया था।

निवेशकों की संपत्ति 12 लाख करोड़ रुपए बढ़ी 

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के मार्केट कैप में 31 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई थी। बुधवार को शेयर मार्केट में जोरदार तेजी के चलते मार्केट कैप में शानदार उछाल देखने को मिला है। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप फिर से 400 लाख करोड़ को पार करते हुए 407.58 लाख करोड़ रुपए के लेवल पर जा पहुंचा है। आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 12.75 लाख करोड़ रुपए का उछाल देखने को मिला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News