अब स्कूलों में होगा बच्चों का आधार अपडेट, UIDAI जल्द शुरू करेगा अभियान

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 04:41 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देशभर में 7 करोड़ से ज्यादा बच्चों ने अब तक 5 साल की उम्र पार करने के बाद भी आधार में जरूरी बायोमेट्रिक अपडेट नहीं कराया है। इस चुनौती को देखते हुए UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) अब बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट सीधे स्कूलों में करने की तैयारी में है।

UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार ने बताया कि अगले 45 से 60 दिनों के भीतर यह काम चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। इसके तहत स्कूलों को ही आधार बायोमेट्रिक अपडेट सेंटर बनाया जाएगा।

स्कूलों में लगेगी मशीन, माता-पिता की सहमति से होगा अपडेट

UIDAI एक नई तकनीक विकसित कर रहा है जिससे माता-पिता की सहमति लेकर बच्चों का बायोमेट्रिक डेटा स्कूल परिसर में ही अपडेट किया जा सकेगा। यह सुविधा उन बच्चों के लिए होगी जिन्होंने 5 से 7 साल की उम्र में बायोमेट्रिक अपडेट नहीं कराया। इस आयु वर्ग में अपडेट मुफ्त है लेकिन 7 साल के बाद ₹100 का शुल्क देना होता है। अगर तय समय में यह अपडेट नहीं हुआ, तो संबंधित बच्चे का आधार नंबर निष्क्रिय किया जा सकता है।

स्कूल एडमिशन, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं में होगा फायदा

बायोमेट्रिक अपडेट के बाद बच्चे स्कूल में प्रवेश, स्कॉलरशिप, सरकारी योजनाओं और परीक्षा पंजीकरण जैसी जरूरी सेवाओं के लिए आधार का सरलता से उपयोग कर सकेंगे।

UIDAI की योजना है कि 15 वर्ष की उम्र में होने वाले अनिवार्य दूसरे बायोमेट्रिक अपडेट (MBU) को भी स्कूलों और कॉलेजों के जरिए किया जाए।

इस मिशन के तहत हर जिले में बायोमेट्रिक मशीनें भेजी जाएंगी, जो स्कूलों में रोटेशन के आधार पर लगाई जाएंगी। इससे ज्यादा से ज्यादा बच्चों को समय पर सुविधा मिल सकेगी।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News