LIC, मारुति और बजाज को नोटिस, इनकम टैक्स से GST तक की नजर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 11:18 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश की तीन दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी, भारतीय जीवन बीमा निगम, बजाज आलियांज को अलग-अलग कारणों से इनकम टैक्स और जीएसटी अथॉरिटी से नोटिस मिला है। दिग्गज कार कंपनी मारुति सुजुकी को इनकम टैक्स अथॉरिटी से 2159.70 करोड़ रुपए का ड्राफ्ट असेसमेंट ऑर्डर प्राप्त हुआ है। वहीं, इसके अलावा बजाज आलियांज को ₹1010 करोड़ का जीएसटी डिमांड नोटिस मिला है। 

LIC को आयकर विभाग से नोटिस

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को तीन आकलन वर्षों के लिए आयकर विभाग से 84 करोड़ रुपए जुर्माने का नोटिस मिला है। LIC ने इस आदेश के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है। LIC ने कहा कि आयकर विभाग ने आकलन वर्ष 2012-13 के लिए उस पर 12.61 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। वहीं, आकलन वर्ष 2018-19 के लिए 33.82 करोड़ रुपए और 2019-20 के लिए 37.58 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। LIC पर यह जुर्माना आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 271 (1) (सी) और 270ए के तहत लगाया गया है। आयकर विभाग ने एलआईसी को यह नोटिस 29 सितंबर, 2023 को भेजा है। LIC का गठन 1956 में पांच करोड़ रुपए की शुरुआती पूंजी के साथ किया गया था। मार्च, 2023 के अंत तक LIC का संपत्ति आधार 45.50 लाख करोड़ रुपए और लाइफ फंड 40.81 लाख करोड़ रुपए था। 

बजाज आलियांज को नोटिस

बजाज आलियांज की सब्सिडयरी- बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को केंद्रीय जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय, पुणे जोनल यूनिट की धारा 73 (1) के तहत कारण बताओ सह मांग नोटिस प्राप्त हुआ है। जुलाई 2017 से मार्च 2022 के दौरान कंपनी द्वारा दो मामलों पर जीएसटी का भुगतान न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। दो प्रीमियम पर जीएसटी भुगतान सरकार और कंपनियों के बीच विवाद का विषय रहा है। बजाज आलियांज के अलावा कई अन्य बीमा कंपनियों को जीएसटी इंटेलिजेंस निदेशालय द्वारा इसी तरह का नोटिस मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News