नोटबंदी से अनिश्चितता बढ़ेगी, जीडीपी पर पड़ेगा निगेटिव असर: मूडीज

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2016 - 05:43 PM (IST)

नई दिल्लीः दिग्गज रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भी नोटबंदी को लेकर शंकाएं जाहिर की हैं। मूडीज का कहना है कि नोटबंदी से बैंकों को फायदा होगा लेकिन छोटी से मध्यम अवधि में अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता बढ़ेगी। नोटबंदी सरकार और बैंकों के लिए फायदेमंद होगी लेकिन लागू करने की चुनौतियों से इकोनॉमी को नुकसान हो सकता है। नोटबंदी से कारोबारियों और आम जनता के घरों में कुछ महीनों तक पैसों की दिक्कत होगी।

जीडीपी पर पड़ेगा निगेटिव असर
मूडीज के मुताबिक नोटबंदी से भारत की जीडीपी ग्रोथ पर कुछ तिमाहियों तक निगेटिव असर पड़ेगा। हालांकि नोटबंदी से ज्यादा आय घोषित होने से टैक्स रेवेन्यू ग्रोथ बढ़ेगी और आर.बी.आई. को एकमुश्त मुनाफा होगा। वहीं नोटबंदी के चलते इकोनॉमी में स्लोडाउन से कंपनियों की सेल्स वॉल्यूम ग्रोथ में कमी आएगी।

कैश फ्लो घटेगा
मूडीज का मानना है कि नोटबंदी से टेलीकॉम, ऑटो और ग्रामीण एक्सपोजर वाली कंपनियों की सेल्स वॉल्यूम ग्रोथ के साथ कैश फ्लो घटेगा। कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनियों पर भी निगेटिव असर पड़ेगा। नोटबंदी से बैंकों के डिपॉजिट 1-2 फीसदी बढ़ेंगे लेकिन एसेट क्वालिटी और खराब होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News