वायरल हुई 350 के नोट की तस्वीर, जानिए क्या है सच!

punjabkesari.in Friday, Mar 30, 2018 - 05:19 PM (IST)

नई दिल्लीः नोटबंदी के समय देश भर में हलचल मच गई थी लेकिन एक बार फिर ऐसी ही खबर ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। सोशल मीडिया पर 350 रुपए के नोट की तस्वीर वायरल हुई है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि जल्द ही मार्केट में ये नोट आ सकता है।

कुछ माह पहले भी ऐसी ही वायरल तस्वीर चर्चा में रही थी। हम आपको बतां दें कि ये तस्वीरें पूरी तरह से फर्जी हैं क्योंकि अभी तक आर.बी.आई. की तरफ से 350 के नोट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 

दरअसल जो तस्वीर 350 रुपए के नोट की वायरल हुई है वह पूरी तरह फर्जी है। यह तस्वीर में सिर्फ एडिटिंग का कमाल हैं। 8 नवंबर 2016 में हुई नोटबंदी के बाद बाजार में नए नोट आने शुरू हुए हैं। सबसे पहले बाजार में 2000 और 500 रुपए के नए नोट आए थे। बाद में आर.बी.आई. ने 200 और 50 रुपए के नए नोट जारी किए। यही कारण है कि बहुत से लोग इस 350 रुपए के नोट पर यक़ीन कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Related News