उत्तर कोरिया-अमरीका विवाद की भेंट चढ़े 5.6 लाख करोड़ रुपए

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2017 - 03:46 PM (IST)

नई दिल्लीः उत्तर कोरिया और अमरीका के बीच जारी तनातनी और कुछ कंपनियों के कमजोर तिमाही परिणामों के दबाव में बी.एस.ई. में शामिल कंपनियों का बाजार पूंजीकरण  5,55,839.62 लाख करोड़ रुपए की साप्ताहिक गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 1,27,03,339.44 लाख करोड़ रुपए रह गया। इससे पिछले सप्ताह यह आंकड़ा 1,32,59,179.06 लाख करोड़ रुपए रहा था।

कोरिया और अमरीका के बीच जारी तनाव से पूरे सप्ताह शेयर बाजार पर दबाव बना रहा और अफरातफरी के कारण चौतरफा बिकवाली हुई। बाजार पर भारत-चीन के डोकलाम विवाद और सैकड़ों शेल कंपनियों के कारोबार सीमित करने के भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के फैसले का भी दबाव रहा।
PunjabKesari
आलोच्य सप्ताह में बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 3.43 प्रतिशत यानी 1,111.62 अंक लुढ़ककर 31,213.59 अंक पर बंद हुआ। अमरीका -कोरिया विवाद के कारण यूरोपीय और एशियाई शेयर बाजार में भी गिरावट का ही रुख हावी रहा है। इस अवधि में दुनियाभर के निवेशकों को करीब एक लाख करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News