NPA से निपटने के लिए ‘बैड बैंक’ का कोई प्रस्ताव नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 12:46 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सुनील मेहता समिति ने बैंकों की बढ़ती गैर निष्पादित परिसम्पत्तियों (एनपीए) से निपटने के लिए ‘बैड बैंक’ नहीं बनाने का प्रस्ताव करते हुए इसके लिए पांच सूत्री रणनीतिक सुझाव दिया है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद कहा कि समिति ने बैड बैंक बनाने का प्रस्ताव नहीं किया है और ‘सशक्त’ नामक एक विशिष्ट परियोजना सौंपी है।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना में पांच रणनीतिक सुझाव दिए गए हैं जिसमें एसएमई में फंसे ऋण से निपटने के उपाय बैंक की अगुआई में करने की कोशिश, संपदा प्रबंधन कंपनियों के नेतृत्व में जोखिम में फंसे ऋण से निपटने के उपाय, राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (आईटीसी) के तहत एनपीए समाधान के उपाय और संपदा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का निर्माण शामिल है।

गोयल ने एनपीए से निपटने के लिए बैड बैंक बनाने के सरकार के किसी प्रस्ताव से इंकार करते हुए कहा कि इसके लिए स्वतंत्र संपदा प्रबंधन कंपनियां बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि संपदा प्रबंधन कंपनियों की अगुआई में पांच सौ करोड़ रुपए से अधिक के ऋण से जुड़े मामलों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी योजना पर ध्यान केंद्रित कर रही है जिससे रोजगार सृजन हो सके और जो कानून सम्मत हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News