नीरव मोदी पर ED का शिकंजा, 9 लक्जरी कारें जब्त की

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 11:04 AM (IST)

नई दिल्लीः पंजाब नैशनल बैंक को 11,400 करोड़ रुपए का चूना लगाने वाले मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शिकंजा कसती जा रही है। आज ईडी ने नीरव मोदी और उनकी कंपनियों से संबंधित 9 कारें जब्त की हैं। इन कारों में एक रॉल्स रॉयस घोस्ट, दो मर्सिडीज बेंज जीएल 350 सीडीआई, एक पॉर्श पनामेरा, 3 होंडा कारें, एक टोयोटा और एक टोयोटा इनोवा शामिल है।

म्यूचुअल फंड और शेयर भी जब्त
जब्त की गई नौ कारों की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए से ज़्यादा की है। ईडी ने कारों के साथ ही कंपनी से 7.80 करोड़ रुपए के म्यूचुअल फंड और शेयर भी बरामद कर लिए हैं। साथ ही मेहुल चौकसी के गीतांजलि ग्रुप के 86.72 करोड़ के कई म्युचुअल फंड और शेयर भी जांच एजेंसी ने अपने कब्जे में लिए। आपको बता दें कि सीबीआई ने बुधवार को मुख्य आरोपी नीरव मोदी की फाइव स्टार डायमंड कंपनी के पांच अधिकारियों गिरफ्तार किया था। सीबीआई और ईडी लगातार इस मामले में पूछताछ और छापेमारी कर रही है।

PunjabKesariमोदी का अलीबाग स्थित फार्महाउस सील
सीबीआई ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी के मुंबई के पास अलीबाग स्थित एक फार्महाउस को सील कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि अरब सागर से चंद कदमों की दूरी पर स्थित इस फार्महाउस को नीरव मोदी ने 2004 में 32 करोड़ रुपए में खरीदा था। यहां पर वह अपने ग्राहकों के लिए विशेष पार्टियां रखता था जहां वह अपना महंगा आभूषण संग्रह उन्हें दिखाता था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News