नीरव मोदी ने खुद को भगोड़ा घोषित करने का किया विरोध, नए कानून को बनाया ढाल

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2019 - 12:49 PM (IST)

नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में हुए करीब 14,000 करोड़ रुपए के घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी ने खुद को भगोड़ा घोषित करने के प्रवर्तन निदेशालय (ED) की याचिका का विरोध किया है। नीरव मोदी के वकील ने नए भगोड़ा आर्थ‍िक अपराधी कानून का सहारा लेकर विशेष अदालत से अनुरोध किया है कि इस याचिका को खारिज किया जाए।

PunjabKesari

नए कानून के सहारे बचना चाहते हैं मामा-भांजा
गौरतलब है कि जुलाई 2018 में प्रवर्तन निदेशालय ने नए बने कानून भगोड़ा आर्थ‍िक अपराधी (FEO) एक्ट के तहत कोर्ट में याचिका दायर कर नीरव मोदी को भगोड़ा घोषित करने की मांग की थी। स्पेशल जज वी.सी. बार्डे के सामने पेश आवेदन में नीरव मोदी के वकीलों ने दावा किया कि ईडी ने प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के साक्ष्यों और बयानों के आधार पर यह आवेदन किया है।

PunjabKesari

वकीलों ने कहा कि नए एफईओ एक्ट के मुताबिक नीरव मोदी को इससे राहत मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एफईओ एक्ट के तहत उक्त साक्ष्य और बयान मान्य नहीं हो सकते। इसी तरह नीरव मोदी के वकीलों ने एक अलग याचिका में दावा किया कि ईडी उनकी जो प्रॉपर्टी जब्त कर रहा है, वह भी नए एफईओ एक्ट के अनुरूप नहीं हैं। पीएनबी घोटाले के एक और फरार आरोपी नीरव मोदी के मामा मेहुल चोकसी ने भी इसी तरह के राहत की मांग करने वाले आवेदन किए हैं। यानी नए भगोड़ा कानून का सहारा लेकर मामा-भांजा बचना चाह रहे हैं।

PunjabKesari

पीएनबी घोटाला
पंजाब नेशनल बैंक में फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (LoU) के जरिए करीब 14,000 करोड़ रुपए के कर्ज देने का घोटाला जनवरी 2018 में सामने आया था। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पीएनबी घोटाले में 2018 के फरवरी में मेहुल चोकसी और नीरव मोदी के खिलाफ केस दर्ज किया था।

जनवरी 2018 के अंत में घोटाले का खुलासा होने से पहले ही दोनों देश से फरार हो गए थे। नीरव मोदी 1 जनवरी को ही देश से निकल चुका था। इसी दिन नीरव के भाई निशाल मोदी ने भी देश छोड़ा। इसके बाद नीरव की पत्नी ने 6 जनवरी को देश छोड़ा। वहीं, मेहुल चोकसी 4 जनवरी को देश से निकल गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News