PNB Scam: नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का पासपोर्ट रद्द

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 06:53 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने पी.एन.बी. के साथ 11,400 करोड़ रुपए के घोटाला मामले में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का पासपोर्ट रद्द कर दिया है। यह जानकारी ANI न्यूज एजेंसी ने अपने सूत्रों के हवाले से दी है। बता दें कि इससे पहले विदेश मंत्रालय ने दोनों के पासपोर्ट्स को सस्पेंड कर दिया था।


दरअसल, दोनों को नोटिस भेजकर यह पूछा गया था कि उनका पासपोर्ट रद्द क्यों न किया जाए? दोनों से जल्द से जल्द जवाब देने को कहा गया था। मंत्रालय ने कहा था कि अगर जवाब नहीं आता तो मान लिया जाएगा कि दोनों के पास कहने को कुछ नहीं है और ऐसे में पासपोर्ट का रद्द होना तय था। 


क्या है फ्रॉड 
आरोप है कि अरबपति आभूषण डिजाइनर नीरव मोदी व उनके परिवार के कुछ सदस्यों ने पंजाब नैशनल बैंक द्वारा जारी 150 गारंटी पत्रों के जरिए 11,000 करोड़ रुपये से अधिक के फर्जी लेनदेन किए।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News