निफ्टी 19 अंक की बढ़त के साथ बंद, सैंसेक्स सपाट

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2017 - 04:22 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू बाजारों में आज अच्छी तेजी के बाद आगे सुस्ती के साथ कारोबार देखने को मिला। सैंसेक्स सपाट होकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी में 0.25 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। सैंसेक्स 22 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 27,257.6 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 19 अंक यानि 0.25 फीसदी तक बढ़कर 8,417 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.6 फीसदी तक बढ़ा है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की मजबूती आई है।

ऑटो और ऑयल एंड गैस शेयरों ने आज बाजार पर दबाव बनाने का काम किया। बीएसई का ऑयल एंड इंडेक्स 0.25 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ है। हालांकि बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी बढ़कर 19,164.5 के ऊपर बंद हुआ है। मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स और एफएमसीजी शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 2.4 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 0.7 फीसदी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, बीएचईएल, हिंडाल्को, टाटा स्टील, एचयूएल, ओएनजीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.6-0.9 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में आइडिया सेल्युलर, एनटीपीसी, हीरो मोटो, बॉश, भारती एयरटेल, गेल और बजाज ऑटो 2.6-1 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में श्रीराम सिटी, नाल्को, इंडियन होटल्स, एबीबी इंडिया और एक्साइड इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा 5.7-3.9 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में पैनिसिया बायोटेक, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स, रेन इंडस्ट्रीज, वेलस्पन इंडिया और एवायएम सिंटेक्स सबसे ज्यादा 18.2-9 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News