NHPC का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़ा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2017 - 09:57 AM (IST)

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली उत्पादक एनएचपीसी का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 25.8 प्रतिशत बढ़कर 214.69 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने 2,616.59 करोड़ रुपए जुटाने के लिए शेयर पुनर्खरीद योजना की भी घोषणा की है।

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 170.57 करोड़ रुपए रहा था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय घटकर 1,483.57 करोड़ रुपए पर आ गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,553.77 करोड़ रुपए थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News