4 अप्रैल को होगी मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 12:02 PM (IST)

नई दिल्लीः रिजर्व बैंक की नीतिगत ब्याज दरें तय करने वाली मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक 4 और 5 अप्रैल को होगी। समिति आमतौर पर साल में छह बैठकें करती है जिनमें नीतिगत दरों के साथ आरक्षी दरों तथा बैंकिंग नियमनों और ढांचागत सुधारों के बारे में भी फैसला किया जाता है। समिति के लिए साल में कम से कम चार बैठकें करना अनिवार्य है।

रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए मौद्रिक नीति समिति की बैठकों की तारीखें आज जारी की। उसने बताया कि वित्त वर्ष में कुल छह बैठकें तय की गई हैं। पहली बैठक 4 और 5 अप्रैल को होगी। समिति की दूसरी बैठक 5 और 6 जून को, तीसरी बैठक 31 जुलाई और 1 अगस्त को, चौथी बैठक 3 और 4 अक्टूबर को, पांचवीं बैठक 4 और 5 दिसंबर को तथा छठी और अंतिम बैठक 5 और 6 फरवरी 2019 को तय की गई है।

बैठक दो दिन की होती है और इसमें समिति के सभी छह सदस्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के बाद नीतिगत दरों पर अपने मत डालते हैं। साथ ही वे अपने मत के पीछे कारण भी बताते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News