Rakshabandhan 2025: राखी बाजार में नया ट्रेंड, लबुबु डॉल और Evil Eye राखियों ने मचाई धूम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 02:42 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः रक्षाबंधन नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है और खूबसूरत राखियों की दुकानों पर भीड़ उमड़ने लगी है। इस साल राखियों के बाजार में नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है- लबुबु डॉल राखी और ईविल आई राखी की जबरदस्त मांग। खासकर दिल्ली के बाजारों में इन राखियों ने ग्राहकों को आकर्षित किया है।

लबुबु डॉल राखी: सोशल मीडिया से बाजार तक का सफर

पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लबुबु डॉल अब राखियों के रूप में बाजार में छा गई है। इंटरनेशनल पॉप सिंगर रेहाना और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे तथा शरवरी वाघ जैसे सेलिब्रिटीज के साथ लबुबु डॉल की झलक मिलने के बाद इसका क्रेज तेजी से बढ़ा है।

दिल्ली के कमला मार्केट में राखी दुकानदार सुरेश कुमार बताते हैं, "15 से 18 वर्ष के युवाओं में लबुबु डॉल राखियों की सबसे ज्यादा मांग है।" एफएनपी ग्लोबल के सीईओ पवन गादिया के अनुसार, “हमारे स्टोर्स पर प्रतिदिन 500 से अधिक लबुबु राखियों की मांग हो रही है, जो सप्ताहांत पर और भी बढ़ जाती है। खासकर मेट्रो शहरों में इसकी डिमांड अधिक है।”

बच्चों से लेकर भईया-भाभी तक, सबके लिए है लबुबु

लबुबु डॉल राखी सिर्फ बच्चों की पसंद नहीं रह गई है, बल्कि भईया-भाभी राखी सेट में भी यह डॉल नजर आने लगी है। आमतौर पर भईया-भाभी राखी में पारंपरिक डिजाइन होते हैं लेकिन इस बार डॉल आधारित स्टाइल भी छाया हुआ है।

इसमें नीला, लाल, पर्पल और गुलाबी जैसे रंगों के साथ-साथ अलग-अलग फेस एक्सप्रेशंस वाली लबुबु डॉल राखियां खास आकर्षण का केंद्र हैं। कोई डॉल कन्फ्यूज नजर आती है तो किसी की आंखों पर ऐरो का निशान है- इन यूनिक डिजाइनों ने लोगों को खूब लुभाया है।

ईविल आई राखी में आया नया ट्विस्ट

बीते कुछ वर्षों से ईविल आई राखी भी लोकप्रिय रही है, पर इस बार यह और भी वैरायटी और रंगों में आई है। सदर बाजार स्थित एमआर राखी के मालिक राहुल बेरी ने बताया, “मंगलसूत्र डिजाइन वाली ईविल आई राखी ट्रेंड में है, जिसमें काले मोती होते हैं।”

कीमतें क्या हैं?

लबुबु डॉल राखी की कीमत इसके साइज पर निर्भर करती है।

  • छोटे साइज की राखियां: ₹150 से शुरू
  • बड़े साइज की राखियां: ₹300 से ₹700 तक

ईविल आई और अन्य डिजाइन की राखियों की कीमत भी उनकी डिज़ाइन और पैकेजिंग पर आधारित होती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News