महिला दिवस पर नई पहल, सिर्फ महिलाओं ने उड़ाई Air India की फ्लाइट

punjabkesari.in Monday, Mar 05, 2018 - 02:32 PM (IST)

कोलकाता (अनिल सलवान) देश की सरकारी विमान कंपनी एयर इंडिया ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में कोलकाता-दीमापुर-कोलकाता सेक्टर में उड़ान संचालित की, जिसमें कॉकपिट और कैबिन क्रू में केवल महिलाएं मौजूद रही। 8 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए एयर इंडिया पूर्वी क्षेत्र की योजनाओं को आगे बढ़ाएगा।

कंपनी के मुताबिक फ्लाइट AI709, एयरबस 319 को कॉकपिट में कैप्टन अकांशा वर्मा और कैप्टन सतोविसा बनर्जी ने संचालित किया। जबकि केबिन क्रू में डी भूटिया, एमजी मोहनराज, टी घोष और यतीली मौजूद रही। एयर इंडिया के जनरल मैनेजर नवनीत सिद्धू और हवाई अड्डे के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उड़ान भरी गई। इस हफ्ते के दौरान, कंपनी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की स्मृति में सांस्कृतिक और रचनात्मक घटनाओं की एक श्रृंखला आयोजित करने की योजना बनाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News