कल लांच होगी नई BMW 5-सीरीज, इन्हें देगी टक्कर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2017 - 06:37 PM (IST)

नई दिल्‍ली: BMW की नई 5-सीरीज सेडान गुरुवार यानी 29 जून को भारत में लॉन्च होगी। इसकी शुरुआती कीमत करीब 55 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। इसका मुकाबला मर्सिडीज ई-क्लास, वोल्वो S90, ऑडी A6 और जगुआर XF से होगा। नई 5-सीरीज में तीन इंजनों के विकल्प दिए जा सकते हैं। इन में दो डीजल और एक पेट्रोल इंजन का विकल्प शामिल होगा। 520D वैरिएंट में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलेगा, जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देगा।
PunjabKesari
530आई वैरिएंट में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, इसकी पावर 252 पीएस और टॉर्क 350 एनएम होगा। 530डी वैरिएंट में 3.0 लीटर का 6-सिलेंडर डीजल इंजन आएगा, जो 265 पीएस की पावर और 620 एनएम का टॉर्क देगा। कयास लगाए जा रहे हैं सभी वैरिएंट में 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा।
PunjabKesari
अब बात करते हैं डिजायन की। डिजायन के मोर्चे पर नई 5-सीरीज काफी आकर्षक है, इस में BMW की फ्लैगशिप सेडान 7-सीरीज की झलक दिखाई देती है। कंपनी का कहना है कि नई 5-सीरीज में एडवांस टेक्नोलॉजी और ज्यादा माइलेज मिलेगा।
PunjabKesari
इसकी फीचर लिस्ट में 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सीटों के साथ मसाज फंक्शन और नया आई-ड्राइव सिस्टम मिलेगा। बाहर की तरफ अडेप्टिव बंपर, एलईडी हैडलैंप्स के साथ अडेप्टिव एलईडी लाइटें (ऑप्शनल) और एंटी-डेजल हाई-बीम टेक्नोलॉजी मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News