किसानों के लिए नया एप, कीमतों के उतार चढ़ाव की टेंशन खत्म

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2017 - 06:43 PM (IST)

बेंगलूरु: खाद्य सामग्रियों व किराने के सामान की आनलाईन बिक्री के लिए विकसित कि ए गए एक मोबाइल एप, ‘ट्राइब नेशन’ ने आज से बेंगलूरु में अपना परिचालन शुरू किया है जिसमें बॉलीवुड अभिनेता और गायक लकी अली तथा एक स्थानीय उद्यमी ने निवेश किया हुआ है।

‘ट्राइब नेशन’ एक आसानी में उपयोग में लाया जा सकने वाला एप मॉडल है जिसके जरिए स्थानीय किसानों के उगाए गए किराने के सामानों और ताजा खाद्य उत्पादों को आसानी से ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा सकता है और कीमतों के उतार चढ़ाव आने की ङ्क्षचता को खत्म किया जा सकता है।

लकी अली ने कहा कि ‘ट्राइब नेशन’ एक ‘एप्प’ है जिसका ग्राहक बना जा सकता है और जो ग्राहकों को गांव के किसानों के हाथ से तोड़े गए, अपने हाथ से साफ किय गए, स्वच्छ, ताजा, खेतों में उगे उत्पादों को सीधा ग्राहकों को पहुंचाने की सुविधा देता है। उन्होंने कहा कि बेंगलूरु से शुरू करने के बाद हमारी आने वाले वर्षो में इसकी सूची में हैदराबाद और पुणे को भी जोडऩे का उद्देश्य है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News