राजकोषीय प्रोत्साहन के बारे में कभी बात नहीं की: जेटली

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 01:37 PM (IST)

वाशिंगटनः वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि उन्होंने अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये कभी भी प्रोत्साहन पैकेज की बात नहीं की।  यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार बड़े पैमाने पर वित्तीय प्रोत्साहन पैकेज पर विचार कर रही है, जेटली ने कहा कि इस बारे में बात मीडिया ने की है और आपको उनसे यह पूछना चाहिए। मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने इस शब्द (राजकोषीय प्रोत्साहन) का उपयोग नहीं किया। मैंने कहा है कि हम स्थिति को देखते हुए उपयुक्त कदम उठाएंगे और आपकी बिरादरी ने इसका अर्थ प्रोत्साहन पैकेज लगाया। इसीलिए इसका उत्तर आपको देना चाहिए, मुझे नहीं।’’

वित्त मंत्री अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्वबैंक की सालाना बैठक में भाग लेने के लिये आये एक सप्ताह की यात्रा पर यहां आये हुए हैं।  लगातार छह आर्थिक तिमाहियों में आॢथक वृद्धि में गिरावट को देखते हुए राजकोषीय प्रोत्साहन की अटकलें लगायी जा रही है जो, 40,000 करोड़ रुपए से अधिक हो सकता है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रही जो तीन साल का न्यूनतम स्तर है।  जेटली ने कहा कि उनकी सरकार को विरासत में बड़ा राजकोषीय घाटा मिला। केवल साढ़े तीन साल पहले यह 4.6 प्रतिशत था और भारत धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है जो आगे भी जारी रहेगा। रिजर्व बैंक एक परिपक्व संस्थान है और उसे पता है कि क्या करना है। उन्हें पता है कि मुद्रास्फीति प्रबंधन और वृद्धि दोनों में संतुलन रखना है। रिजर्व बैंक की इसमें विशेषज्ञता है। वे अपना निर्णय उसके अनुसार लेते हैं।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News