नैस्ले इंडिया को 269.39 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

punjabkesari.in Saturday, Oct 29, 2016 - 01:32 PM (IST)

नई दिल्लीः उपभोक्ता वस्तु बनाने वाली कंपनी नैस्ले इंडिया का वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में एकल शुद्ध लाभ दोगुना बढ़कर 269.39 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल इसी अवधि में यह 124.20 करोड़ रुपए था। कंपनी जनवरी से दिसंबर को अपना वित्त वर्ष मानती है। 

कंपनी ने एक बयान में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी शुद्ध बिक्री 35.13 प्रतिशत बढ़कर 2346.18 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल इसी अवधि में 1736.20 करोड़ रुपए थी। इस दौरान उसका कुल व्यय 27.93 प्रतिशत बढ़कर 1976.57 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल इसी अवधि में 1544.98 करोड़ रुपए था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News