PNB घोटालाः नीरव मोदी की कंपनी ने ईडी जांच के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की

punjabkesari.in Wednesday, Mar 07, 2018 - 11:18 AM (IST)

नई दिल्लीः नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पंजाब नैशनल बैंक (पी.एन.बी.) के 11,000 करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले में उसके खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय में अपील की है। 

फायरस्टार डायमंड इंटरनैशनल प्राइवेट लि. ने अपनी अपील में वित्त मंत्रालय और प्रवर्तन निदेशालय को उसे सर्च वॉरंट की प्रति देने का निर्देश देने को कहा है। मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी तथा अन्य की कई एजेंसियों द्वारा जांच की जा रही है। पी.एन.बी. ने इस घोटाले का खुलासा करते हुए कहा था कि उसके साथ 11,400  करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने सी.बी.आई. की प्राथमिकी के आधार पर नीरव मोदी और अन्य के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News