PNB फ्रॉड: ईडी का दावा, हॉन्ग कॉन्ग में हो सकते हैं नीरव मोदी

punjabkesari.in Sunday, Mar 04, 2018 - 10:55 AM (IST)

मुंबईः पीएनबी घोटाला मामले की जांच एजेंसियां अभी तक पुख्ता तौर पर यह नहीं बता पाई हैं कि आखिर आरोपी नीरव मोदी कहां हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया है कि नीरव मोदी हॉन्ग कॉन्ग में हो सकते हैं। स्पेशल प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (PMLA) कोर्ट को ईडी की ओर से वकील हितेन वेनेगांवकर ने यह जानकारी दी। 

जब वेनेगांवकर ने तर्क रखा कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जांच एजेंसियों के सामने पेश नहीं हो रहे हैं तो स्पेशल जज एमएस आजमी ने दोनों के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी कर दिया। 

ईडी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि हमारे पास रिपोर्ट्स हैं कि नीरव हॉन्ग कॉन्ग में ही हैं। अब गैर-जमानती वॉरंट होने से ईडी को नीरव और मेहुल चौकसी को भारत लाने में आसानी होगी। ईडी ने 15 फरवरी को शिकायत दर्ज करके मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News