Mutual Fund का जादू: 1 लाख से बना 11.48 लाख! जानें किस MF ने किया मालामाल

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 04:12 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः स्टॉक मार्केट में निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं लेकिन म्यूचुअल फंड उनमें से सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद तरीका माना जाता है। लंबे समय तक इसमें निवेश करने से कंपाउंडिंग के असर से आपका पैसा कई गुना बढ़ सकता है। मशहूर निवेशक वॉरेन बफे भी कंपाउंडिंग को "जादुई फॉर्मूला" बताते हैं। ऐसा ही शानदार प्रदर्शन करने वाला फंड है कोटक मिड कैप फंड (Kotak Mid Cap Fund-Direct)।

1 लाख से 11.48 लाख रुपए!

कोटक मिड कैप फंड 1 जनवरी 2013 को लॉन्च हुआ था। अगर किसी निवेशक ने उस दिन इस फंड में 1 लाख रुपए लगाए होते, तो आज यह रकम बढ़कर लगभग 11.48 लाख रुपए हो चुकी होती। यानी इसने अब तक लगभग 21.13% का सालाना रिटर्न दिया है।

अलग-अलग समय में रिटर्न

  • 1 साल: 1 लाख → 1.01 लाख रुपए (1.84% रिटर्न)
  • 3 साल: 1 लाख → 1.86 लाख रुपए (23.16% रिटर्न)
  • 5 साल: 1 लाख → 3.72 लाख रुपए (30.06% रिटर्न)
  • 10 साल: 1 लाख → 6.04 लाख रुपए (19.72% रिटर्न)

फंड की खासियत

कोटक मिड कैप फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) लगभग 56,988 करोड़ रुपए है। एक्सपेंस रेश्यो सिर्फ 0.37 फीसदी है। इसका बेंचमार्क इंडेक्स Nifty Midcap 150 TRI है। कोटक म्यूचुअल फंड की वेबसाइट के मुताबिक, इस फंड में मिनिमम निवेश राशि सिर्फ 100 रुपए है। फंड का लगभग 69% पैसा मिड कैप स्टॉक्स में और बाकी स्मॉल कैप, लार्ज कैप और डेट इंस्ट्रूमेंट्स में लगाया गया है। इसमें आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फाइनेंस, रिटेल और हेल्थकेयर जैसे सेक्टर्स की हिस्सेदारी ज्यादा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News