दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में पिछड़े मुकेश अंबानी, छठे स्थान पर पहुंचे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 18, 2020 - 12:11 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पिछले चार कारोबारी सत्र में रिलायंस के शेयर लगातार गिरावट के साथ बंद हुए। इसके कारण मुकेश अंबानी की संपत्ति में गिरावट देखने को मिली है। दुनिया के टॉप-10 अमीरों में वे अब चौथे पायदान से खिसक कर छठे पायदान पर पहुंच चुके हैं। मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 78.8 अरब डॉलर है। एलन मस्क अब दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

PunjabKesari

बेजोस हैं नंबर वन
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अमेजॉन के प्रमुख जेफ बेजोस पहले नंबर पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 188 अरब डॉलर है। इस साल बेजोस की संपत्ति में अब तक करीब 73 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। इस सूची में 121 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स दूसरे नंबर पर और 99 अरब डॉलर के साथ मार्क जुकरबर्ग तीसरे पायदान पर हैं।

PunjabKesari

अंबानी की जगह चौथे स्थान पर एलन मस्क
इस सूची में चौथे पायदान पर Tesla और SpaceX के सीईओ एलन मस्क आ गए हैं। उनकी कुल संपत्ति 84.8 अरब डॉलर है। उनकी संपदा में एक दिन में करीब 8 अरब डॉलर की बढ़त हुई है। सोमवार को वॉल स्ट्रीट पर टेस्ला के शेयरों में 11 फीसदी का उछाल आया है। इस साल उनकी संपत्ति में 7.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। पांचवें नंबर पर बर्नार्ड ऑर्नोल्ट हैं, उनकी संपत्ति 84.6 अरब डॉलर है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News