चीनी पर बढ़ सकता है MSP, जल्द फैसला लेगी सरकारः खाद्य सचिव

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2024 - 04:49 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने शनिवार को कहा कि सरकार अगले कुछ दिनों में चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी पर फैसला ले सकती है। ऑल इंडिया शुगर ट्रेड एसोसिएशन (AISTA) के एक सम्मेलन में उन्होंने कहा, "हम MSP प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे हैं। आने वाले दिनों में उम्मीद करते हैं कि हम कोई फैसला लेंगे।" गन्ना किसानों को दिए जाने वाले उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) में वार्षिक बढ़ोतरी के बावजूद, चीनी का MSP 2019 से 31 रुपए प्रति किलोग्राम पर बना हुआ है।

नेशनल फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज (NFCSF) सहित उद्योग निकायों ने सरकार से बढ़ती उत्पादन लागत के बीच मिलों को संचालन बनाए रखने में मदद करने के लिए एमएसपी को कम से कम 42 रुपए प्रति किलोग्राम तक बढ़ाने का आग्रह किया है।

PunjabKesari

चीनी उत्पादन और गन्ने की बुवाई

चोपड़ा ने कहा कि 2024-25 सत्र (अक्टूबर-सितंबर) के लिए चीनी उत्पादन आशाजनक दिख रहा है, जिसमें पिछले साल की समान अवधि के 57 लाख हेक्टेयर से बढ़कर अब तक 58 लाख हेक्टेयर तक गन्ने की बुवाई हो चुकी है। चीनी सत्र 2023-24 में चीनी उत्पादन 3.2 करोड़ टन होने का अनुमान है, जो पिछले सत्र के 3.28 करोड़ टन से कम है लेकिन 2.7 करोड़ टन की घरेलू मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त है।

एथनॉल उत्पादन और पानी की जरूरतें

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खाद्य सचिव ने कहा कि कृषि मंत्रालय विभिन्न उपज से एथनॉल बनाने के लिए पानी की जरूरतों का मूल्यांकन करने के लिए अनुसंधान कर रहा है। शुरुआती निष्कर्षों से पता चलता है कि मक्का और चावल के मुकाबले गन्ने से एथनॉल बनाने के लिए कम पानी की जरूरत होती है।

PunjabKesari

यह शोध और इसके परिणाम एथनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने और जल संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं, जिससे किसानों को लाभ और पर्यावरण को संरक्षण मिल सकेगा। सरकार का यह निर्णय किसानों और चीनी मिलों के आर्थिक स्वास्थ्य को संतुलित करने के साथ-साथ देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News