देश का पहला 70 हजारी शेयर बना MRF, अब तक का रिकॉर्ड हाई

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2017 - 02:13 PM (IST)

नई दिल्लीः टायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एम.आर.एफ. का स्टॉक देश का पहला 70 हजारी शेयर बन गया है। आज कारोबार के दौरान यह स्टॉक 70,000 रुपए का लेवल पार कर गया। कंपनी का शेयर 69000 रुपए पर खुला था और कारोबार के दौरान ऑलटाइम हाई 70,480 रुपए पर पहुंच गया।

5 साल में 500 फीसदी दिया रिटर्न 
30 दिसम्बर 2016 को समाप्त हुए तीसरे क्वार्टर में कंपनी को पिछले साल समान अवधि में 415 करोड़ रुपए के मुकाबले 30 फीसदी कम 288.08 करोड़ रुपए  प्रॉफिट हुआ था। इस साल जनवरी से अभी तक एम.आर.एफ. के स्टॉक में 44 फीसदी की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। वहीं पिछले 5 सालों में स्टॉक ने 500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

सस्ते में मिलेगा कच्चा माल
रबड़ की कीमतें गिरी हैं जिससे कंपनी को सस्ते में कच्चा माल मिलेगा और कंपनी के मार्जिन में सुधार देखने को मिलेगा। हाल ही भारतीय टायर कंपनियों ने टायर के दाम में 3 से 5 फीसदी की बढ़ौतरी की है जिसका भी फायदा कंपनी को मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News