MPC पर सरकार के साथ पूरी हुई चर्चा

punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2016 - 11:36 PM (IST)

मुम्बई: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि केंद्रीय बैंक ने मौद्रिक नीति समिति (एम.पी.सी.) के जटिल मुद्दे पर बातचीत पूरी कर ली है। हालांकि, उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ भी बताने से मना कर दिया और कहा कि सरकार रिजर्व बैंक कानून में संशोधन के जरिए इसे संसद के समक्ष रखेगी।

 

उन्होंने कहा कि अब सरकार को रिजर्व बैंक कानून में संशोधन को संसद के समक्ष रखने के समय के बारे में निर्णय करना है। इस बारे में और कुछ कहने से इनकार करते हुए राजन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सरकार संसदीय प्रक्रियाओं का सम्मान करते हुए संसद के बाहर इस पर चर्चा नहीं चाहती है।’’ हालांकि, उन्होंने दोहराया कि इससे जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा पूरी हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News